What IS [ RAJSHREE SCHEME ]

राजश्री 
जन्म के बाद लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित करने और उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से यह योजना वित्तीय वर्ष 2016-17 में शुरू की गई थी, जिसके तहत सभी लड़कियों का जन्म 1 जून 2016 को या उसके बाद हुआ था।

पात्रता

  1. वैध पीसीटीएस कार्ड आईडी |
  2. लड़की आवेदक का जन्म 1 जून 2016 को या उसके बाद होना चाहिए |
  3. वैध जन आधार लिंक्ड बैंक खाता |
  4. राजश्री आवेदन के लिए आवेदन करने से पहले 2 से अधिक जीवित बच्चे नहीं |

प्रक्रिया

  1. प्रत्येक स्कूल को राजश्री स्टाफ को प्रभारी बनाना होगा जो स्कूल स्तर पर आवेदन की प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होगा।
  2. ये कर्मचारी प्रभारी राजश्री पोर्टल पर लॉग इन कर आवेदन को पूरा कर अपने पीयो/यूसीईओ या किसी अन्य नोडल को अग्रेषित कर सकेंगे।
  3. नोडल तब प्रति स्कूल प्रभारी के कामकाज की निगरानी करेगा और प्रभारी और आवेदक द्वारा प्रदान की गई सूचना के आधार पर आवेदन को सत्यापित या अस्वीकार करेगा।

APPLY RAJSHREE SCHEME USER MANUAL

RAJSHREE SCHEME status check online

CLICK HERE TO CHECK RAJSHREE SCHEME STATUS

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!