How to Lock And Varify Format 10
शाला दर्पण पोर्टल पर कार्मिक विस्तृत विवरण (प्रपत्र 10) Lock व Verification
जैसाकि आप सभी के संज्ञान में है कि, शुद्ध डेटा के अधिकतम उपयोग के मध्यनजर अब शाला दर्पण पोर्टल पर कार्मिक विस्तृत विवरण (प्रपत्र-10) के लॉक और वेरिफिकेशन होने पर ही स्टाफ विंडों लॉगइन हो सकेगा | ध्यान रहे कि,
Note :- Lock और Verification दोनों अलग-अलग प्रोसेस है |
कार्मिक विस्तृत विवरण प्रपत्र-10 लॉक (Lock) की प्रक्रिया :-
सभी राजकीय PS/UPS/SEC./Sr.SEC. विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा विद्यालय के शाला दर्पण पोर्टल लॉगिन में कार्मिक (Staff) टैब के अन्तर्गत उपलब्ध कार्मिक विस्तृत विवरण (प्रपत्र-10) में समस्त सूचनाऐं मूल सेवापुस्तिका एवं व्यक्तिगत पत्रावलियों के आधार पर सभी फॉर्मेट्स को पृथक-पृथक लॉक (Lock) किया जाना है ।
For
Lock Process = School Login >>
Staff Tab >>
Staff Detail Entry Format10
कार्मिक विस्तृत विवरण प्रपत्र-10 सत्यापन (Verification) की प्रक्रिया :-
प्रपत्र-10 को संस्था प्रधान स्तर से लॉक किये जाने के उपरान्त प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यालयों के कार्मिको के प्रपत्र-10 संबधित PEEO/UCEEO द्वारा PEEO/UCEEO रोल से तथा माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कार्मिको के लिए स्वयं के विद्यालय लॉगिन से कार्मिकवार कार्यालय में उपलब्ध सेवा रिकार्ड से मिलान करते हुए सत्यापन (Verification) किया जायेगा ।
For Verification Process = PEEO/UCEEO School Login >>
Select PEEO/UCEEO Roll >>
Help Desk Tab >>
Staff Detail Entry Format-10 Verification
कार्मिक विस्तृत विवरण प्रपत्र-10 अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया :-
प्रपत्र-10 Verification से पूर्व किसी भी कार्मिक की सूचनाऐं गलत पाये जाने पर Verification करने वाले PEEO/UCEEO के लॉगिन से ही हैल्पडैस्क के अन्तर्गत उपलब्ध विकल्प से अनलॉक कर सुधार कर पुनः Lock किया जा सकता है। इसी प्रकार सत्यापन (Verification) किये जाने के पश्चात कोई परिवर्तन आवश्यक होने पर सम्बन्धित CBEO को यथोचित कारण सहित लिखित सूचना उपलब्ध करवाते हुए प्रपत्र-10 सत्यापन (Verification) को Unlock करवाया जा सकता है । जिसे पुनः Lock एवं Verification करना है |