REET 2020 Update Teachers On Corona Duty Govind Singh Dotasara कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को पुरस्कार के लिए मिलेंगे अंक

*बड़ी घोषणा: रीट अब सितंबर में , कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को पुरस्कार के लिए मिलेंगे अंक*

बड़ी घोषणा: रीट अब सितंबर में, कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को पुरस्कार के लिए मिलेंगे अंक
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए हुए रूबरू

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) अब 2 अगस्त के बजाय 2 सितंबर को होगी। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए रूबरू हुए तो उन्होंने अगस्त के बजाय सितंबर कहकर चौंका दिया। बाद में पत्रिका ने उनसे बात की, तो उन्होंने बताया कि परीक्षा अब सितंबर में ही कराने पर चर्चा हुई है, क्योंकि ये संज्ञान में आया है कि एक रीट की वैद्यता 5 अगस्त को खत्म हो रही है। नियमानुसार आगामी परीक्षा का परिणाम उसकी वैद्यता खत्म होने से पहले आना चाहिए। इससे असमंजस की स्थिति बन जाती।

इसलिए आगामी रीट से पहले इसे सितंबर में कराने पर चर्चा की गई है। हालांकि अभ्यर्थियों को विज्ञापन जारी करने के बाद परीक्षा के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा। इसलिए वे एनसीटीई 2011 के सिलेबस के अनुसार ही अपनी पढ़ाई जारी रखें। इसके बाद व्याख्याता भर्ती की परीक्षा होगी। डोटासरा के फेसबुक लाइव पर 54 हजार लाइव कमेंट आए। उन्होंने कहा कि सुझावों की समीक्षा की जाएगी और इन पर भविष्य में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

शिक्षकों ने दिए 300 करोड़
डोटासरा ने कहा कि कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कोरोना ड्यूटी के अंक दिए जाएंगे। ड्यूटी के दौरान उनका उल्लेखनीय कार्य देखा जाएगा। कलक्टर और एसडीएम इसकी अनुशंषा करेंगे। उन्होंने बताया कि 4 लाख से ज्यादा शिक्षकों में से 1 लाख 76 हजार ड्यूटी पर लगे हैं। 1 लाख 64 हजार मुख्यालयों पर ड्यूटी देने बैठे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर हमने अधिकारियों से कहा कि जो शिक्षक अपने घर चले गए हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। करीब 300 करोड़ रुपए राहत कोष में शिक्षकों की ओर से दिए गए हैं। शिक्षक संगठन भी लोगों की सेवा में जुटे हैं। मैं सभी को सेल्यूट करता हूं। डोटासरा ने स्कूलों में पेड़, पौधों की देखभाल के लिए भी गांव के लोगों के सहयोग से इनकी देखभाल करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षिकाओं और 50 साल से अधिक उम्र के शिक्षक की अति आवश्यक नहीं होने पर ड्यूटी न लगाई जाए।

ट्रांसफर पॉलिसी में मिलेगी प्राथमिकता
मंत्री ने कहा कि कई शिक्षकों की अब तक ड्यूटी नहीं आई तो उनकी ड्यूटी लगवाई जाएगी और जो लंबे समय से ड्यूटी दे रहे हैं, उन्हें मुक्त किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी बनवाई जा रही है। अच्छा परफॉर्म करने वाले शिक्षकों को निश्चित तौर पर प्राथमिकता में रखा जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी के टीचर को बिस्किट लेने पर नोटिस देने पर मंत्री ने कहा यह शर्मनाक है। यह बर्दाश्त नहीं होगा।शिक्षक जिन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, उन्हें वेतन दिलवाने की व्यवस्था करेंगे। मंत्री ने कहा कि आगामी सत्र में बच्चों की यूनिफॉर्म पर जल्द निर्णय होगा। कुक कम हैल्पर का मानदेय बढ़ाने पर कहा कि यह विषय सरकार के पास विचाराधीन है।

स्माइल प्रोजेक्ट को केन्द्र तक लेकर जाएंगे
मंत्री ने कहा कि 20 हजार ग्रुप से 10 हजार से ज्यादा पीईईओ और 80 लाख बच्चे जुड़ चुके हैं। वॉट्सएप के माध्यम से कंटेंट पहुंचाया जा रहा है। स्माइल प्रोजेक्ट के जरिए पुस्तकों की व्यवस्था शालादर्पण के माध्यम से करवाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट को लेकर केन्द्र सरकार से बजट मांगा जाएगा। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जल्द निर्णय होगा। बिना किसी समस्या के ये विद्यार्थी परीक्षा दे सकें, इसकी तैयारी की जा रही है। राजीव गांधी करियर पोर्टल के माध्यम से सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों को करियर का मार्गदर्शन मिलेगा।

फीस पर ये कहा
तीन महीने की फीस न देने पर विद्यार्थी को पढ़ाई से वंचित नहीं किया जा सकता, लेकिन अगर अभिभावक फीस दे सकते हैं, तो दें।

रीट को लेकर सवालों पर कहा कि सिर्फ सलेक्शन के आधार, वेटेज को लेकर निर्णय होने हैं। कोचिंग संस्थान कोर्स पूरा करवाएंगे। यदि परिस्थितियां बेहतर नहीं होती हैं तो सरकार कोचिंग संचालकों से बात कर ऑनलाइन पढ़ाई करवाने की व्यवस्था करेगी। राजीव गांधी भवनों पर भी प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने को लेकर तैयारी की जा रही है।
———————————-
फेसबुक यूजर्स के सवाल, मंत्री के जवाब
बीकानेर से राजेश बाना का सवाल- गर्मी की छुट्टियां कब से होंगी?
मंत्री का जवाब: छुट्टियों पर मंथन चल रहा है। बच्चों की तो छुट्टियां चल रही हैं, लेकिन शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी के बाद अवकाश मिले, इसकी व्यवस्था की जाएगी।

जयपुर से डॉ.पंकज ओसवाल का सवाल- स्कूलों में बनाए आइसोलेशन सेंटर में किस तरह की व्यवस्था रहेंगी?
जवाब- इन सेंटरों पर शिक्षकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगी है। स्कूल शुरू होने से पहले इन्हें सेनिटाइज करवाया जाएगा।

जी.आर. सुथार का सवाल-सेकंड ग्रेड के पद कब तक भरे जाएंगे?
जवाब: विद्यालय खुलने से पहले 9 हजार को नियुक्ति देंगे।

गोपाल सुथार का सुझाव, कोरोना में जो शिक्षक जहां है, वहीं ड्यूटी लगे।
जवाब: हमने शालादर्पण के माध्यम से जानकारी मंगवाई है। इसकी व्यवस्था करेंगे।

रवि योगी का सवाल- बच्चे का नाम स्कूल से काट दिया गया, क्या करें?
जवाब: फीस या अन्य वजह से नाम काटने पर इस तरह की शिकायत मिलते ही कार्यवाही करेंगे।

पंकज पेमाणी का सवाल- प्रोब्शन में निम्न वेतन मिलता है, पूरा वेतन कब से?
जवाब- ये मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। अभी सरकार का नियम ही लागू रहेगा।

उमर खां का सवाल- 10वीं और 12 वीं के एग्जाम भी कैंसल करें।
जवाब- इन बोर्ड एग्जाम की अपनी उपयोगिता है, इसे कम नहीं किया जा सकता, ये परीक्षा होंगी।

सुभाष बिश्नोई का सुझाव- एसटीसी के आवेदन मांगे जाएं।
आपकी बात से सहमत हूं, जल्द ही ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।

एक यूजर का सुझाव 10 वीं और 12 वीं में भी इसी साल से एनसीईआरटी का सिलेबस लागू करें।
जवाब- यह संभव नहीं है। इस साल पहली से आठवीं और 9वीं व 11वीं में किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा वाले विद्यार्थियों को नए सिलेबस से समस्या हो सकती है। पहले उन्हें नौंवी और ग्याहरवीं में इस सिलेबस से रूबरू कराएंगे। फिर लागू करेंगे।

प्रकाश चंद सैनी का सुझाव, जिस तरह से विद्यार्थियों को साइकिल और लैपटॉप वितरित करते हैं, उन्हें एंड्रॉयड मोबाइल भी दिए जाएं, ताकि ऑनलाइन पढ़ाई का फायदा गांव-गांव तक पहुंचे।
जवाब- बहुत ही अच्छा सुझाव है। इस पर मुख्यमंत्री और विभागीय अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

नरेन्द्र अवस्थी का सुझाव- छोटे और मध्यम स्कूलों का सर्वाइवल कैसे हो?
जवाब- निश्चित तौर पर अभिभावकों को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए।

हरिकिशन बबलू का सवाल- बोर्ड परीक्षा के बाद परिणाम कब तक?
जवाब- कॉपियों की जल्द से जल्द जांच कर परिणाम जारी होगा। यदि कोई शिक्षक ड्यूटी पर गया है और परमानेंट एड्रेस पर कॉपी पहुंचती है तो इसकी व्यवस्था की जाएगी। सभी के सहयोग से नया सत्र समय से शुरू किया जा सकेगा।

बेरोजगार शिवानी का सवाल- शिक्षा विभाग में नई भर्तियां कब तक?
जवाब- लॉकडाउन 3 मई से आगे नहीं बढ़ता है तो समय पर ही भर्तियां होंगी।

टोडाभीम निवासी बांके बिहारी का सवाल- दिव्यांग विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने की योजना?
जवाब- निश्चित तौर पर इस पर विभाग कार्यवाही करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!