रीट भर्ती के 1167 पद सामान्य वर्ग से भरने की अनुशंसा वाला पत्र वायरल
सांसद कनक मल कटारा द्वारा रीट लेवल प्रथम के 1167 पद सामान्य वर्ग से भरने की सीएम से अनुशंसा का पत्र शनिवार को सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि चारों तरफ इसका विरोध फैल गया । इस मामले में सांसद कटारा ने कहा कि लेटर हेड का दुरुपयोग किया गया है उन्हें इसकी जानकारी नहीं है ।
शिक्षक भर्ती श्रेणी तृतीय प्रथम लेवल 2018 के रिक्त पदों के मामले में सांसद कनकमल कटारा के कथित फर्जी लेटर पैड ने उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी है जिसमें रिक्त पदों को सामान्य वर्ग से भरने की मांग रखी है ।
लेटर पैड पर लिखे गए पत्र पर एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई है उनके द्वारा ऐसी अनुशंसा नहीं किया जाना बताने से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों में नाराजगी चल रही है ।
सोशल मीडिया पर लेटर पैड के साथ ही सांसद और बागीदौरा निवासी श्री राजेंद्र कुमार निनामा नामक व्यक्ति के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो भी इसी के साथ वायरल हो रहा है ।
जिसमें व्यक्ति सांसद को सामान्य वर्ग के लिए लेटर जारी करने और एसटी वर्ग के लिए लेटर जारी नहीं करनी के बारे में सांसद से तकरार करता सुनाई दे रहा है । सांसद कटारा ने फोन पर बात करने वाले व्यक्ति को भी उनके द्वारा ऐसा कोई लेटर नहीं लिखे जाने की बात कर रहे हैं कटारा ने कहा कि लेटर पैड का दुरुपयोग हुआ है । उन्होंने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है ।
यह किसी की शरारत हो सकती है सांसद ने पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज जारी किया है । जिसमें उन्होंने इस मामले का स्पष्टीकरण दिया है और अपना पक्ष रखा है ।
उन्होंने कहा लेटर हेड का मिस यूज हुआ है मैं सदैव सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए कार्य करता हूं शिक्षक भर्ती का जो भी मामला है उसका नियमानुसार संवैधानिक तरीके से समाधान होगा कनकमल कटारा सांसद डूंगरपुर बांसवाड़ा