NPCI से आधार सीडिंग कैसे करें

केंद्र प्रवर्तित छात्रवृत्तियों के लिए विद्यार्थी का बैंक खाता उसके आधार नंबर से seeding किया हुआ होना आवाश्यक है इसके अभाव में राशि transfer नही होती है,विद्यार्थी अथवा शिक्षक स्वयम भी इस कार्य को कर सकते है , प्रक्रिया निम्न अनुसार है –

केंद्र प्रवर्तित छात्रवृत्तियों के लिए विद्यार्थी का बैंक खाता उसके आधार नंबर से seeding किया हुआ होना आवाश्यक है इसके अभाव में राशि transfer नही होती है,विद्यार्थी अथवा शिक्षक स्वयम भी इस कार्य को कर सकते है , प्रक्रिया निम्न अनुसार है –
  • NPCI की वेबसाइट पर जाएं
  • https://www.npci.org.in/
  • अब Consumer पर click करें
  • अब Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर क्लिक करें
  • आधार नंबर लिखें
  • Request for Aadhaar seeding पर क्लिक करें
  • बैंक select करें
  • पुनः आधार नंबर डालें
  • बैंक खाता संख्या डालें
  • चेक बॉक्स पर क्लिक करें
  • capcha code डालें
  • Proceedt बटन पर क्लिक करें
  •   अब आपकी request submit होकर बैंक खाते से आधार नंबर seed हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!