Maharashtra Palghar Murder Case Reality महाराष्ट्र के पालघर की घटना का वास्तविक सच

महाराष्ट्र मे 2 संतो को पीट पीट कर जान से मार दिया गया और पुलिस अपनी जान बचाने मे लगी रही अब इस देश मे सुरक्षित न तो देश की जनता है और न ही पुलिस महाराष्ट्र-पालघर में 300 से ज़्यादा की भीड़ की गुंडागर्दी देखें. 3 बेक़सूर लोगों की जान ले ली गई. 6 पुलिस वाले बुरी तरह ज़ख़्मी हैं।।


 मुंबई, एएनआइ। मुंबई में पालघर के गडचिनचले गांव में चोरी के संदेह में तीन लोगों की हत्‍या कर दी गयी। कलेक्टर कैलास शिंदे कहते हैं, “उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।
लगभग 110 ग्रामीणों को पूछताछ के लिए पुलिस थानों में लाया गया है। आगे की जांच चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों लोग मुंबई से सूरत किसी की अंत्‍येष्टि में शामिल होने जा रहे थे, वहीं पालघर जिले में लगभग 100 लोगों की भीड़ इन पर टूट पड़ी। दरअसल ग्रामीण इन लोगों को चोर समझ बैठे और ताबड़तोड़ हमला करते चले गये। ग्रामीण इतने उत्‍तेजित थे कि उन्‍होंने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर दिया। ये तीनों लोग कार से सूरत जा रहे थे, इन ग्रामीणों ने इनकी कार रोकी और तीनों को कार से बाहर खींच लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली हम वहां पहुंचे लेकिन हमलावर ग्रामीणों की संख्‍या इतनी अधिक थी कि हम पीड़ितों को बचा नहीं सके। हमलावरों ने पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया ये वीभत्‍स घटना वीरवार रात की है।
इस मामलें में जांच जारी है, दोषी 100 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इन लोगों की पहचान कांदीवली के सुशील गिरी महाराज, जयेश और नरेश यलगडे के रूप में हुई है। ये लोग किराये की गाड़ी से सूरत में किसी की अंत्‍येष्टि में शामिल होने जा रहे थे।
लॉकडाउन के बावजूद ये तीनों मुंबई के करीब लगभग 120 किमी तक जाने में कामयाब रहे। इस पूरे इलाके में कुछ दिनों से बच्‍चा चोर गिरोह की अफवाह फैली हुई थी। बस लोगों ने इन्‍हें इसी गिरोह से संबंधित समझा और बिना सोचे समझे हमला करना शुरु कर दिया, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इन्‍हें बचाया लेकिन अस्‍पताल में तीनों की मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!