Lecturer school education selection

प्राध्यापक(स्कूल शिक्षा) के विभिन्न विषयों की चयन वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के प्रति चयनित होने वाले सम्भावित कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 02-08-2020 को दो से अधिक संतान नहीं होने  का स्व हस्ताक्षरित शपथ पत्र निर्धारित प्रारुप में   जिसमें राज्य स्तरीय वरिष्ठता क्रमांक, वरिष्ठता अवधि एवं विषय का उल्लेख  किया गया हो को कार्यालय जिशिअ ,मुख्यालय, माध्यमिक, उदयपुर में आवश्यक रूप जमा करावें। शपथ पत्र जमा नहीं करवाने की स्थिति में डी पी सी से वंचित रहने की समस्त जिम्मेदारी कार्मिक की स्वयं की होगी।
 
 शपथ पत्र जमा कराने हेतु दिनांक 02-08-2020 को कार्यालय खुला रहेगा।
 इस संबंध में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी(समस्त)  यह सुनिश्चित करे कि समस्त संभावित कार्मिक अपना शपथपत्र आवश्यक रूप से जमा करावें।

भरत कुमार जोशी 
जिला शिक्षा अधिकारी
(मुख्या) उदयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!