Lecturer Bharti Post Increased

 प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018:प्राध्यापक भर्ती 2018 में पद बढ़वाने का मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंचा




अजमेर


लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में पदों की संख्या बढ़वाने का मामला रविवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तक पहुंच गया। अभ्यर्थियों ने सरकार से इस भर्ती में करीब 700 और पद बढ़वाने की मांग की है।


शिक्षामंत्री डोटासरा से मिल कर राकेश शर्मा, ओमप्रकाश, विजयमान, विक्रम चौधरी और दशरथ आदि अभ्यर्थियों ने जानकारी दी कि आयोग द्वारा प्राध्यापकों के 20 विषयों में 5 हजार पदों के लिए 13 अप्रैल 2018 को आवेदन मांगे गए थे। सरकार के आदेश थे कि जो भर्ती प्रक्रियाधीन है यानी जिसमें परीक्षा आयोजित हो चुकी है उसमें केवल एमबीसी वर्ग के लिए शेडो पोस्ट क्रिएट की जाएंगी, ताकि अभ्यर्थियों को नुकसान न हो। साथ ही जिन भर्तियों में अभी परीक्षा होनी है, उन भर्तियों में और आरक्षण देने के लिए कार्मिक विभाग द्वारा सीटों का पुनः वर्गीकरण कर आरपीएससी को भेज दिया गया।


इस आदेश की पालना में आरपीएससी ने प्राध्यापक भर्ती 2018 के लिए 19 सितंबर 2019 को एक शुद्धि पत्र संख्या 12/2019 जारी किया। भर्ती में पदों की संख्या वही 5 हजार ही रखी लेकिन जनरल की सीट काटकर ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत व एमबीसी को 4 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर पद दे दिए। सरकार से मांग की गई है कि प्राध्यापक भर्ती में भी सामान्य वर्ग से काटी गई 14 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!