JEE mains जेईई मेन जनवरी : अब तक 9.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत

जेईई मेन जनवरी : अब तक 9.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत
गत वर्ष के मुकाबले 20 हजार अधिक विद्यार्थियों ने किया आवेदन, 10 अक्टूबर तक होंगे आवेदन
कोटा.

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जो 6 से 11 जनवरी के बीच देश के 224 परीक्षा शहरों में सम्पन्न होगी। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर रात 11.50 तक है। पूर्व में यह तिथि 30 सितम्बर थी।

अब तक परीक्षा के लिए 9 लाख 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन कर चुके हैं, जबकि गत वर्ष जनवरी जेईई-मेन परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 29 हजार 198 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया था।

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाने के बाद लगातार विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं और इस वर्ष आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या गत वर्ष की तुलना में अब तक 20 हजार अधिक हो चुकी है।

आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए विद्यार्थियों को 14 से 20 अक्टूबर के मध्य करेक्शन का विकल्प दिया जाएगा। विद्यार्थी अपनी सभी प्रविष्ठियों में आवश्यकतानुसार दिए गए समय में करेक्शन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र, परीक्षा शिफ्ट एवं तिथि की जानकारी 6 दिसम्बर को प्रवेश पत्र द्वारा प्राप्त होगी।

एक्सपर्ट के अनुसार, गत वर्ष भी जनवरी परीक्षा के उपरान्त अप्रेल परीक्षा के लिए 3 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पहली बार नया आवेदन किया था। इस स्थिति में अप्रेल परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ सकती है और जनवरी व अप्रेल दोनों जेईई-मेन परीक्षा मिलाकर कुल 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की संभावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी जो आईआईटी, एनआईटी की 12वीं बोर्ड पात्रता को पूरा नहीं कर पाए थे, वे अभी भी 2 हजार रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

केवीपीवाय के प्रवेश पत्र जारी

3 नवम्बर को आयोजित की जाने वाली किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाय) परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के भी प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, जिसमें बड़ी संख्या में कोटा से विद्यार्थी शामिल होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!