Important Instructions for Private School

5th & 8th परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण सूचना*

सभी राजकीय/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को सूचित किया जाता है कि कक्षा 5 एवं 8 के सभी विद्यार्थियों का शाला दर्पण/PSP पोर्टल पर उपलब्ध डेटा का शाला अभिलेखों से 100% मिलान पश्चात परीक्षा आवेदन भरने के बाद समेकित सूची को लॉक करके

*समेकित सूची का प्रिंट आउट निकालकर समेकित सूची में वर्णित आवेदन क्रमांक के ही आवेदनों का प्रिंट आउट भी निकालकर विद्यालय में सुरक्षित संधारण किया जाना अनिवार्य है।*

समस्त राजकीय विद्यालयों (जिन्होंने शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन पत्र भरे हैं) द्वारा परीक्षा आवेदन / समेकित सूची का प्रिंट आउट या कोई सॉफ्टकॉपी आगे नहीं भेजनी है।

*नोट:-संबंधित स्तर (परीक्षा केन्द्र/संग्रहण केन्द्र/मूल्यांकन केंद्र/ब्लॉक/जिला/संभाग/राज्य स्तर) के लॉगिन पर उनके क्षेत्राधिकार के समस्त आवेदनों की विभिन्न रिपोर्ट्स/excel Download उपलब्ध रहेगी। संबंधित स्तर द्वारा मॉनिटरिंग करवाया जाना अपेक्षित है।*

केवल मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय (जिन्होंने PSP पोर्टल पर आवेदन भरे हैं) द्वारा

कक्षा 8 के आवेदन पत्र भरने के पश्चात केवल PSP पोर्टल से जनरेटेड समेकित सूची ही संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा करवानी है

तथा

कक्षा 5 की परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा-
1. PSP पोर्टल से फॉर्म लॉक करने के पश्चात जनरेटेड समेकित सूची

2. प्रति विद्यार्थी 40 रुपये की फीस की दर से कुल राशि का
*अध्यक्ष, डाईट विकास एवं प्रबंधन समिति*
के नाम से डिमाण्ड ड्राफ्ट

3. प्रति विद्यार्थी 40 रुपये की फीस की दर से डिमांड ड्राफ्ट का विवरण psp पोर्टल पर प्रविष्ट करने के पश्चात पोर्टल से लिया गया प्रिंट।

संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा करवाना है।

संबंधित संग्रहण केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा जमा करवाई गई डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं संबंधित विद्यालय द्वारा पोर्टल पर भरे गए आवेदनों की कुल फीस से मिलान करने के पश्चात पोर्टल पर संग्रहण केंद्र के विद्यालय के लॉगिन से वेरीफाई किया जाना है जिसकी ऑनलाइन मोनिटरिंग रिपोर्ट संबंधित DIET लॉगिन एवं राज्य स्तरीय लॉगिन पर उपलब्ध रहेगी।

संग्रहण केंद्र द्वारा अपने अधीनस्थ सभी निजी विद्यालयों द्वारा फीस के डिमाण्ड ड्राफ्ट संकलित करके पोर्टल से वेरीफाई की गई समेकित सूची सहित एक साथ संबंधित DIET को जमा करवाई जानी है।

*नोट:- कोई भी निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा सीधे DIET में फीस के डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा नहीं करवाए जाने है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!