(Facebook se paise kaise kamaye) #1. फेसबुक पेज बनायें (Earn money from Facebook Page) आपने अभी तक फेसबुक पर कई पेज लिखे किये होंगे व आपको उनकी पोस्ट्स पसंद भी आती होगी जिसे आप लिखे, कमेंट या शेयर करते होंगे। इसके साथ ही आपने कई फेसबुक pages की sponsored पोस्ट्स भी देखी होगी। दरअसल फेसबुक पेज इन्ही sponsored पोस्ट्स की सहायता से पैसे कमाते हैं।
आप चाहे तो अपना एक फेसबुक पेज शुरू कर सकती है किन्तु इससे पहले आप अच्छे से सोच ले कि आप किस विषय पर अपना फेसबुक पेज शुरू करना पसंद करेंगी। आप ऐसे विषय को ही चुने जिसमे आपकी रुचि हो व अच्छी जानकारी हो ताकि आपको उसमे काम करने में आनंद भी आये व साथ ही आपके likes भी तेजी से बढ़ें। यदि आप अपनी रुचि के अनुसार फेसबुक पेज को शुरू करती है तो इसमें आपको ज्यादा दिक्कत भी नही होंगी व आप पेज को पसंद करने वालो को अच्छी जानकारी उपलब्ध करवा पाएंगी जिसे वे अपने अन्य दोस्तों के साथ साँझा करेंगे जिससे आपके पेज पर likes और भी बढ़ेंगे।
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमायें? (Facebook Page se paise kaise kamaye) यदि आपके पेज पर likes की अच्छी खासी संख्या हो गयी है तो आप आप अपने पेज पर विभिन्न ब्रांड्स की sponsored पोस्ट्स डाल सकती है जिनमे आपको PPV (Pay Per View) या PPC (Pay Per Click) के द्वारा पैसा मिलेगा। अर्थात आपके पेज की sponsored पोस्ट्स को देखे जाने की संख्या या उस पर क्लिक किये जाने की संख्या के आधार पर आपको पैसे मिला करेंगे। #2. फेसबुक ग्रुप बनायें (Earn money from Facebook Group) आप चाहे तो अपना एक फेसबुक ग्रुप भी शुरू कर सकती है जिसमे आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को आसानी से जोड़ सकती है व ओरो को भी उस ग्रुप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है। फेसबुक ग्रुप भी आप किसी अपनी रुचि के विषय पर ही बनायें ताकि आप उसमे अपने ग्रुप के सदस्यों की समस्याएं, चिंता आदि दूर कर सके व उनको ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा engage कर सके।