*अत्यावश्यक सूचना (5th&8th परीक्षा संबंधित)*
किसी विद्यालय के द्वारा कक्षा 5th व 8th एग्जाम 2020 के लिए online आवेदन करते समय कोई गलती हो गयी है अथवा फ़ोटो & हस्ताक्षर में कोई गड़बड़ हो गयी है तो अविलम्ब अपेक्षित सुधार के लिए सम्बंधित CBEO कार्यालय में प्रार्थना पत्र मय अपेक्षित दस्तावेज अथवा फ़ोटो & हस्ताक्षर ले जाकर संशोधन कार्य करवाया जा सकता है। इस हेतु पुराना आवेदन पत्र जिसमे संबंधित त्रुटि पर गोला करके गोले के पास सही data लिखकर विद्यालय संस्था प्रधान के हस्ताक्षर मय मोहर cbeo कार्यालय में जमा करवाने है।
Cbeo कार्यालय द्वारा संशोधन करते ही विद्यालय लॉगिन में प्रदर्शित आवेदन एवं समेकित सूची संशोधित हो जाएगी जिसका प्रिंट आउट विद्यालय में संधारित किया जाएगा।
साथ ही cbeo कार्यालय में विद्यालय से संशोधन के लिए आए हुए आवेदन पत्रों का संधारण किया जाना है।
द्वारा-
5th & 8th Exam Cell
5th & 8th Exam Cell