एक बार कक्षा में शिक्षक ने छात्रों से पूछा –
“बच्चों, क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा हथियार क्या है?”
बच्चों ने कई उत्तर दिए – “सेना”, “परमाणु शक्ति”, “तकनीक”…
शिक्षक मुस्कुराए और बोले –
“हमारा सबसे बड़ा हथियार है — हमारा संविधान। यही हमें समानता, स्वतंत्रता, शिक्षा और न्याय का अधिकार देता है।”
तभी एक छात्रा आर्या बोली –
“सर, अगर संविधान न होता तो…?”
शिक्षक बोले –
“तो शायद कोई जाति के नाम पर रोता, कोई अमीरी-गरीबी के बीच खोता। संविधान ही हमें एक देश, एक पहचान देता है।”
सभी बच्चे शांत थे।
अब हर कोई समझ चुका था कि संविधान केवल किताब नहीं, लोकतंत्र की आत्मा है।
📘 सीख:
“भारतीय संविधान सिर्फ कानून नहीं, नागरिकों का आत्मसम्मान है।”
“संविधान का सम्मान = देश का सम्मान।”