Shala Darpan Par[#PassingCertificate] क्रमोन्नत प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे Students Passing Certificate
Complete Process To Download Students Passing Certificate On Shala darpan
शाला दर्पण पर सत्र 2019-20 के कक्षा 1 से 9 व 11 के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जा चुका है। इसी क्रम में कक्षा 1 से 9 तथा कक्षा 11 के लिए विद्यार्थियों के क्रमोन्नति प्रमाण पत्र विद्यालय लॉगिन में उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जिन्हें संस्था प्रधान डाउनलोड कर हस्ताक्षर करने के बाद विद्यार्थियों को वितरित कर सकते हैं। विद्यालय लॉगिन में क्रमोन्नति प्रमाण पत्रों का लिंक निम्न प्रकार है–
RESULT➡️RESULT REPORTS➡️Student Session 2019-20 Passing Certificate
इसी प्रकार कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों की डाटा एक्सेल शीट डाउनलोड करने हेतु भी विद्यालय लॉगिन में लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिसकी सहायता से संस्था प्रधान विद्यालय के रिकॉर्ड के लिए कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों का ऑफलाइन रिकॉर्ड तैयार कर सकते हैं। इन डाटा एक्सेल सीट के लिए लिंक इस प्रकार है–
RESULT➡️RESULT REPORTS➡️Class 9th and 11th Result Data Download ध्यान रहे कि कक्षा 9 व 11 के लिए उपलब्ध डाटा एक्सल शीट केवल विद्यालयों की सुविधा के लिए है जिससे उन्हें विद्यार्थियों के संबंध में शाला दर्पण पर उपलब्ध डाटा प्राप्त हो सके तथा उन्हें डाटा एंट्री करने का अतिरिक्त कार्य न करना पड़े। शाला दर्पण से इन कक्षाओं के लिए केवल क्रमोन्नति प्रमाण पत्र ही डाउनलोड होगा। इसके अलावा अंको का रिकॉर्ड विद्यालयों को ऑफलाइन संधारित करना है और शाला दर्पण पर अंको की किसी प्रकार की फीडिंग नहीं करनी है। इस संबंध में शाला दर्पण पर दिए गए निर्देशों का भी ध्यान पूर्वक अध्ययन कर उनका पालन करें।राजेंद्र प्रसाद मील, सहायक निदेशक, शाला दर्पण अनुभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर।