How to APAAR id generate in hindi

APAAR छात्रों को अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों को संचित करने और संग्रहीत करने का अधिकार देता है, जिससे आगे की शिक्षा के लिए संस्थानों के बीच निर्बाध बदलाव की सुविधा मिलती है। एपीएआर आईडी स्कूल स्तर से ही क्रेडिट पहचान और स्थानांतरण की प्रक्रियाओं को सरल बनाती है, जिससे शैक्षणिक प्रगति और पूर्व शिक्षा की मान्यता सुव्यवस्थित हो जाती है।

APAAR के लाभ

  1. सीखने की उपलब्धियों को पहचानें
  2. छात्र को स्वयं सीखने का मार्ग चुनने की अनुमति देता है
  3. छात्र गतिशीलता और शैक्षणिक लचीलेपन को सक्षम करें

APAAR कैसे प्राप्त करें ?

  • माता-पिता को शिक्षित करना-एपीएआर आईडी के बारे में जानने के लिए माता-पिता स्कूल जाएं –
  • सहमति प्रस्तुत – माता-पिता एपीएआर आईडी निर्माण के लिए स्वेच्छा से सहमति पत्र भरते हैं
  • APAAR आईडी जनरेट-UDISE प्रणाली छात्र की PEN आईडी के विरुद्ध APAAR आईडी जेनरेट करती है
  • डिजीलॉकर पर अपलोड किया गया -एपीएएआर आईडी को छात्र के डिजीलॉकर खाते में डाल दिया जाता है

APAAR ID बनाने की ऑनलाइन प्रक्रियां – राजस्थान शिक्षा के स्कूलों के अंदर पढ़ने वाले छात्रों की आईडी जेनरेट करने के लिए विशेष प्रकार की प्रक्रिया अपनाई जाती है जिसमें यू डाइस के माध्यम से छात्रों की APAAR आईडी तैयार की जाती है इसके लिए सर्वप्रथम यू डाइस पोर्टल को लॉगिन करना पड़ता है |

UDISE Portal APAAR Id Genration Process

सर्वप्रथम गूगल में यू डाइस पोर्टल टाइप करेंगे , जैसे ही सर्च बार में यू डाइस टाइप करेंगे यू डाइस की वेबसाइट ओपन हो जाएगी इसके पश्चात यू डाइस स्टूडेंट प्रोफाइल पर क्लिक करके आईडीएम पासवर्ड की सहायता से पोर्टल को खोलेंगे पूर्ण विराम पूर्ण विराम चिन्ह लोगिन करने के पश्चात लेफ्ट साइड में अपार जेनरेशन का ऑप्शन नजर आएगा उसे पर क्लिक करेंगे जैसे ही क्लिक करेंगे |

हमारे सामने अपने विद्यालय में जितने भी कक्षाएं हैं उनकी लिस्ट ओपन होगी हमें जिस भी कक्षा का APAAR आईडी जेनरेट करना है उसे कक्षा को सेलेक्ट करके ओपन करेंगे इसके पश्चात उसे कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की सूची प्रदर्शित होगी छात्र के नाम के आगे जेनरेट का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करेंगे इसके पश्चात सबसे पहले अभिभावक की सहमति पर अभिभावक का नाम लिखेंगे इसके बाद छात्रा का आधार नंबर डालेंगे |

नीचे स्क्रॉल करेंगे वहां पर संस्था प्रधान का नाम दिखाई देगा और उसके सामने ही सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने की दिनांक कैलेंडर की सहायता से भरनी है नीचे जनरेट अपार बटन आएगा उसे पर क्लिक करेंगे थोड़ी देर प्रक्रिया के बाद APAAR आईडी जेनरेट हो जाएगी इस तरह आप यू डाइस पर अपार APAAR जेनरेट कर सकेंगे |

apaar id generate,
apaar id generate in hindi,
apaar id generate meaning in hindi,
apaar id generate means,
apaar id generate consent form,
how to generate srf id,
apaar id generate online,
apaar id card create,
apaar id generate form, APAAR ABC Id Card Apply Online 2024 | apaar abc id card apply | apaar id kaise banaye | apaar abc id

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया पढ़ लो भाई या खुद लिख लो भाई !!