राजस्थान के शिक्षा के बढ़ते कदम के रिमेडियेशन कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल की जांच के लिए बेसलाइन एसेसमेंट दिनांक 16 अगस्त से 18 अगस्त तक निर्धारित समय सारणी के अनुरूप किया जाना है l कक्षा तीन से 8:00 के लिए 18 अगस्त 2023 तक बेसलाइन असेसमेंट पूर्ण किया जाना है तथा इसकी शाला दर्पण पर डेटा प्रविष्टि 23 अगस्त 2023 तक की जानी है l इस क्रम में निर्देशित किया गया है कि सभी अधिकारीगण दिनांक 16 से 18 अगस्त को इस बेसलाइन एसेसमेंट व विद्यार्थी समूह ही करण का अपने अधिक विद्यालयों में जाकर अवलोकन करें उन को प्रोत्साहित करें l इसकी दो फोटोग्राफ भी अपने जिले के व्हाट्सएप ग्रुप समूह में प्रेषित करें l सामूहिक करण यह आवश्यक सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी में हीन भावना नहीं आए तथा यदि कोई शिकायत प्राप्त हो तो उसका त्वरित निराकरण करें बेसलाइन एसेसमेंट एवं दक्षता आधारित समूह निर्माण का सघन मॉनिटरिंग प्रत्येक कार्यालय तथा विद्यालयों के संस्था प्रधानों को करनी है तथा सम संख्या पत्रों में प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप विद्यालयों में बेसलाइन एसेसमेंट एवं दक्षता आधारित समूह निर्माण समय बाद शिक्षण प्रारंभ करवाना है l
RKSMBK Baseline Time Table 2023-24
Class/Dates | 3rd | 4th | 5th | 6th | 7th | 8th |
---|---|---|---|---|---|---|
16-08-2023 | Hindi | Maths | English | English | Maths | Hindi |
17-08-2023 | English | Maths | Maths | Hindi | English | Maths |
18-08-2023 | Math | Hindi | Hindi | Maths | Hindi | English |
RKSMBK बेसलाइन असेसमेंट – सभी पीईईओ और संस्था प्रधान को इन बेसलाइन असेसमेंट को मुद्रित करना छात्रों को वितरित करना होगा। अंक प्रविष्टि – बेसलाइन मूल्यांकन अंक शाला दर्पण पर दर्ज किए जाने हैं। डाटा दर्ज करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है l
स्कूल स्तर पर उपलब्ध बजट का उपयोग मुद्रण के लिए किया जा सकता है| मुद्रण, वितरण एवं विद्यार्थीवार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पीईईओ की होगी |
Class 8 2023 baseline assessment 3time table rksmbk